टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अंबाती रायुडू (124*) के करियर की दूसरी सेन्चुरी और स्टुअर्ट बिन्नी (77 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से जिम्बाब्वे के सामने 256 रनों का टारगेट रखा। जवाब में मेजबान कप्तान एल्टन चिगुंबरा (104*) की साहसिक पारी के बावजूद निर्धारित 50 ओवर्स में सात विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र दस रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने शानदार बॉलिंग करते हुए भारत को जीत दिला दी। रायुडू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भले ही ले ली है, लेकिन जिम्बाब्वे ने कई मामले में उससे बेहतर प्रदर्शन किया। अगर अंतिम ओवर्स में चिगुंबरा को दूसरे छोर से थोड़ा भी साथ मिला होता तो मैच का रिजल्ट पलट सकता था। रायुडू, बिन्नी और अक्षर पटेल को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स कोई खास असर नहीं छोड़ सके।
Leave a Reply