बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की शादी

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और दिल्ली गर्ल मीरा राजपूत की शादी मंगलवार को हो गई है। बताया जाता है कि एक वक्त था जब मीरा इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसका कारण उनकी और शाहिद की उम्र का अंतर था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद 34 साल के हैं, जबकि मीरा की उम्र अभी 21 साल है। इस हिसाब से मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं।
मीरा लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली में थर्ड ईयर (इंग्लिश ऑनर्स) की स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ही वसंत वैली स्कूल से की है। मीरा को म्यूजिक सुनना पसंद है और वे बॉलीवुड सिंगर्स के अलावा अवरिल लाविंगे, ब्योंस और डेमी लोवाटो सहित कई विदेशी सिंगर्स की फेन हैं।
Leave a Reply