लालू प्रसाद यादव का राजभवन मार्च

पटना. जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करनी की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को राजभवन तक मार्च किया। खुली जिप्सी पर जब लालू को धूप लगी तो बेटे ने छाते से उन्हें राहत दी। मार्च के दौरान राजधानी के आर ब्लॉक पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि 90 फीसदी पिछड़ों पर 10 फीसदी अगड़े राज कर रहे हैं। लालू ने कहा कि मंडल के लोग उठो और कमंडल को फोड़ दो। उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़े जारी होने पर पिछड़े वर्ग के लिए स्पेशल बजट बनाया जाता, लेकिन भाजपा सरकार गरीबों का हित नहीं चाहती।
मार्च के दौरान लालू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। मोदी सरकार के खिलाफ सभी पिछड़ी जाती के लोगों, दलितों और मुस्लिमों को एकजुट हो जाना चाहिए।
Leave a Reply